ब्यूरो रिपोर्ट।
आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलो का धरातलीय निरीक्षण कर ठोस रणनीति बनाने की योजना।
दिन–रात ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर की हौसला अफजाई
श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा पर लगातार बढ़ रही रथयात्रा की भीड़ और दबाव को देखते हुए सर्वोत्तम यात्रा प्रबंधन, लंबी यात्रा व्यवस्था और आगामी सीज़न की यात्रा के दौरान ठोस रणनीति तैयार करने के पारिपेक्ष्य में आज 19.05.2024 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा मार्ग एवं रूट पर नियुक्त अधिकारियों का रूट, ट्रैफिक, सुरक्षा एवं पुलिस स्मारकों का निरीक्षण कर उनके प्रभावित क्षेत्रों हेलगुगाड़, स्वारी गाड, गंगनानी, डबरानी आदि के स्मारकों का निरीक्षण किया गया। सॉलिड मेक की रणनीति तैयार की गई, संरारे और एजेंसी स्थानों पर गेट सिस्टम का प्रभावी तरीके से संचालन करने और सरकारी/पुलिस संचार व्यवस्था को और अधिकारी प्रभावशाली निर्माण करने वाले पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान उनकी यात्रा रुट पर अवैयत से सामूहिक यात्रा के संबंध में हुई और उनकी यात्रा का अनुभव जारी रहा।
SP उत्तरकाशी द्वारा द्वारा यात्रा मार्ग पर दिन–रात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की हौसलाफजाई करते हुये सभी को मिष्ठान वितरित करवाया गया। सभी अधिकारी कर्मचारियों को सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए गए। यात्रा रूट पर नियुक्त पुलिस जवानों को यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के साथ मृदु व्यवहार करते हुए उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशांत कुमार, निरिक्षके LIU श्री बृजमोहन गुसाईं सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।