डामटा
रोबिन वर्मा।
टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी एवं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के समर्थकों ने यमुना घाटी क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है। साथ ही बड़कोट के बाद आज डामटा में चुनावी कार्यालय भी खोल दिया। जिसकी पूजा-अर्चना कर विधिवत उद्घाटन समाजसेवी राजेश बहुगुणा ने किया।
उन्होंने यह भी अपील की है कि क्षेत्र के जो लोग उनका मार्गदर्शन करना चाहते हैं, वह डामटा कार्यालय में आकर अपना सुझाव मार्गदर्शन जरूर करें।
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थक जीत का दावा कर रहे हैं,बॉबी पंवार समर्थक राजेश बहुगुणा, मुकेश गौड़ आदि ने कहा कि बॉबी पंवार के समर्थकों में काफी जोश है इस बार उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है. जिससे वह भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
इस दौरान गजेंद्र पंवार, चमनलाल, सतीष कुमार सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।