रिपोर्ट रमल रावत
सालों से बंजर पड़ी भूमि पर सोना उगा रहे हैं ग्राम पंचायत बेल के नवयुवक साथी जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जॉब छोड़ दी थी उसके बाद अपने गांव आकर अपनी पुरानी बंजर पड़ी हुई जमीन को उपजाऊ बनाकर उस पर खेती करके सब्जियां उगा कर अपने लिए स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न किए हैं और पूरे जौनपुर क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है जिसमें उन्होंने टमाटर शिमला मिर्च बैंगन आलू जैसे बहुत सारी सब्जियां उगाई है !
इस काम को शुरू करने के लिए 8 से 10 लोगों की एक टीम बनाई गई जो लोग अभी यहां पर कार्य कर रहे हैं और इस कार्य में अच्छी आमदनी वह प्राप्त कर रहे हैं और साथ ही साथ अपने गांव और आसपास के गांव के लोगों को भी यहां पर रोजगार दिला रहे हैं और नई नई किस्मों की सब्जियों का उत्पादन करके बाजार में अच्छे दामों पर बेच कर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं !
शुरुआत के दिनों में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसमें इन्हें आर्थिक और धन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन सभी लोगों ने एकजुट होकर के थोड़ा थोड़ा पैसा इकट्ठा करके अपने स्वयं के खर्च पर यहां पर खेती-बाड़ी शुरू की है जिससे अब इन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है ! जसपाल,रघुवीर ,सुबास ,गोविन्द,अंकित,दिनेश ,सिकंदर आदि निम्न युवाओं ने स्वरोजगार शुरू किया है और अब अच्छी आमदनी कम आ रहे।