रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
अनिश्चितकालीन धरने के आठवें दिन भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा एफ आर आई संस्थान की निदेशक का पुतला दहन किया गया। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के संयोजक दौलत कुंवर एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुतला फूंकने का सिर्फ यही कारण है जब 237 लोगों को नौकरी से निकाला गया उस समय तो संस्थान की निदेशक रेनू सिंह जी ने कहा था हमारे पास बजट नहीं है और जब यहां पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया तो जिन साथियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू करवाया था उनमें से छ:महिला और लगभग 4 पुरुषों को नौकरी पर बुला लिया साथ ही बताया कि अब हम लोग पुतला दहन कर यह पूछना चाहते हैं एफ आर आई प्रशासन से आखिर अब बजट कहां से आया है आंदोलन को तोड़ने के लिए आज तो केवल पुतला दहन किया गया अब भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के कार्यकर्ता देहरादून में जगह-जगह चक्का जाम लगाने का काम करेंगे यदि उसके बाद भी सुनाई नहीं होती है फिर मजबूरी में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा लेकिन आंदोलनकारी किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं है इस अवसर पर दौलत कुवर राष्ट्रीय संयोजक ,लक्ष्मी देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, रानी देवी राष्ट्रीय महासचिव ,अजय शर्मा, नितिन कुमार, अमित कुमार, राहुल ठाकुर, राजीव कुमार , विजय कुमार, इंदर सिंह, नवनीत थापा ,राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह ,प्रीतम सिंह, मुकेश कुमार, सुंदरलाल शर्मा, विजय प्रकाश ,दौलत सिंह ,विकास चंद्रा, आकाश ,पंकज भट्ट ,सुधीर कुमार, एडवोकेट सतीश कुमार ,एडवोकेट सागर कुमार ,एडवोकेट सूरज कुमार, ओम प्रकाश, विमला भारती, दीपिका आदि उपस्थित रहे ।।