विकासनगर
यमुना वैली संगम संगठन के तत्वावधान में विशालतम क्रीड़ा एवं लोक सांस्कृतिक समागम 28 और 29 सितम्बर को डाकपत्थर बैराज ग्राउंड में मनाया गया। महोत्सव में खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं का अयोजन किया गया। महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान किया । इससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, वहीं खेलकूद के क्षेत्र में युवा आगे बढ़ सकेंगे।
संगठन का उद्देश्य क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव को आयोजित कर खेलकूद के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभागियों को मंच प्रदान कर उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना व स्थानीय संस्कृति जिंदा रखना बल्कि उसके आगे बढ़ाना है। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बहुगुणा ने कहा कि युवा अपने रीति रिवाजों, परंपराओं व संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं ,इसे रोककर अपनी संस्कृति परंपराओं को कायम रखने का प्रयास समिति का सराहनीय है, इस दौरान स्थानीय युवाओं व खेलकूद प्रतिभागियों से महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह एवं सांस्कृतिक अध्यक्ष रणवीर सिंह, अर्जुन पंवार , मुकेश गौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।