रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल ने पशु चिकित्सालय भंकोली का निरीक्षण किया तथा उसके बाद आस-पास के गांव के पशुपालकों से मुलाकात की और पशुपालकों से पशु संबंधी समस्या सुनी, साथ ही लगभग 294 से अधिक पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड और पशुपालन विभाग के महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भंकोली के आस-पास के गांव में टीकाकरण भी किया गया। लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम के लिए टीकाकरण एवं केसीसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया भी चलाया गया मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल ने बताया कि पशु पालको को लम्पी बीमारी के साथ साथ विभिन्न संक्रामक एवं असंक्रामक बीमारियों एवं अन्य मौसमी रोगों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं बचाव और रोकथाम के तरीके बताये गए, साथ ही पशुपालकों को पशुधन बीमा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान लगभग 400 पशुओ को टीकाकरण किया गया एवं 294 से अधिक केसीसी आवेदन प्राप्त हुए।