रिपोर्ट अमित नौटियाल ।
देहरादून–गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि आज घोषित हो गई है। 22 मई रविवार प्रातः 10.30 गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। यह जानकारी हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। और इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।