रिपोर्ट रोबिन वर्मा
एक ही परिवार से चारों बेटियां बढ़ा रही है उत्तराखंड पुलिस का मान, आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत चार सगी बहने एक ही परिवार से हैं और एक ही पिता की संतान है, पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड है,पिता की चारों बेटियां उत्तराखण्ड पुलिस की शान हैं। वर्तमान में जानकी बोरा नरेंद्रनगर में हेड कांस्टेबल की ट्रैनिंग ले रही हैं। अंजलि भंडारी पीएसी में हेड कांस्टेबल है। वहीं कुमकुम धानिक डीआइजी रेंज कार्यालय हल्द्वानी में व गोल्डी घुघत्याल ऊधमसिंह नगर में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। खाकी वर्दी वाली ये चारों बहनें महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रही हैं। आजकल उत्तराखंड पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया गतिमान चल रही है और इन चार बहनों से बहुत सारी लड़कियां मोटिवेट हो रही है, नारी सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण चारों बहनों ने पेश किया है उत्तराखंड में।
Post credit : उत्तराखंड पुलिस ऑफिशल पेज.