ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति डामटा की ओर से आयोजित 4 दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के तीसरे दिन कब्बडी, वालीबाल, बैडमिंटन डबल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
इसके साथ ही मेले में यमुनाघाटी का पौराणिक जैंता नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।
खेल मैदान डामटा में आयोजित समारोह के तीसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक यमनोत्री केदार सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशिमोहन सिंह राणा द्वारा किया गया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम कांडी की महिलाओं ने यमुनाघाटी के पौराणिक जैंता नृत्य की ढोल बाजों के साथ शानदार प्रस्तुती दी गई। इस नृत्य में कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भी प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम में सरस्वति विद्या मन्दिर हाईस्कूल डामटा एवं एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय डामटा की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।जिसमें पहला मैच यंग स्टार क्लब भुटगाँव व ठाकुर क्लब ढकरोल के बीच हुआ।जिसमें यंग स्टार क्लब भुटगाँव विजय रही।दूसरा मैच राजकीय इण्टर कालेज डामट व यंग स्टार क्लब मोगी टिहरी गढवाल के बीच हुआ। जिसमें यंग स्टार क्लब मोगी विजय रही वहीं कबड्डी महिला वर्ग का फाईनल मैच पाँवटा साहिब हिमाचल प्रदेश व कबड्डी फेडरेशन उतरकाशी के बीच हुआ जिसमें पाँवटा साहिब हिमाचल प्रदेश की टीम विजेता व कबड्डी फेडरेशन उतरकाशी उप विजेता रही ।
कार्यक्रम के इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नौगांव मीना रावत समारोह समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान ,सचिव दयाराम थपलियाल, उप सचिव बलबीर चौहान,मंच संचालक कुशला नंद नौटियाल,सुल्तान सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष बचन सिंह चौहान,उपाध्यक्ष किशन सिंह चौहान, अनिल चौहान, मुकेश चौहान,दिनेश चौहान,नरेंद्र सिंह चौहान,सरदार सिंह राणा,हुकम सिंह चौहान विजय सिंह रावत,दिनेश नौटियाल, मनमोहन नेगी, शमशेर सिंह चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।