ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा
समाजसेवी गुरुदेव उनियाल ने बताया कि पुरोला विधानसभा के बर्नीगाड़ मे उप तहसील बनने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी, जिस संबंध में तत्कालीन सचिव राजस्व डीएस गर्ब्याल द्वारा 3 जनवरी 2017 को बर्नीगाड़ मे उप तहसील बनने कि अधिसूचना जारी की गई थी , अधिसूचना के मुताबिक, 7 पटवारी क्षेत्रों के 65 ग्रामो को बर्नीगाड़ उप तहसील मैं शामिल किया गया था।
लेकिन अधिसूचना के बाद से अब तक ना ही पदों का सृजन हो पाया और ना ही उप तहसील का संचालन बर्नीगाड़ मैं हो पा रहा है, साथ ही उनियाल ने बताया कि लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए 40 से 45 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है।
समाजसेवी गुरुदेव उनियाल ने बताया कि वह उप तहसील का संचालन शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है और संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राजस्व आयुक्त सहित राजस्व सचिव को ज्ञापन दे चुके हैं, जिसमें बर्नीगाड़ उप तहसील के लिए पदों का सृजन और संचालन आदि कि मांग कर चुके हैं । साथ ही बताया कि जिला पंचायत सदस्य पूनम थापलियाल के नेतृत्व में बर्नीगाड़ उप तहसील संचालन शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।