ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी के कुशल निर्देशन मे अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स), श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे मोरी पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत एवं नायब तहसीलदार श्री जब्बर सिंह असवाल के नेतृत्व मे नशे की जड़ पर प्रहार करते हुए कल 23.06.2023 को ग्राम फिताडी के माई थातरा तोक मे 0.025 हेक्टेयर भू-भाग पर उगाई गई अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया। अफीम की खेती करने वाले भूस्वामी रणवीर सिंह पुत्र जयकृष्ण निवासी फिताड़ी मोरी के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act 8/18 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले मे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
पुलिस/राजस्व टीम-
1- श्री मोहन कठैत-थानाध्यक्ष मोरी
2- श्री जब्बर सिंह असवाल- नायब तसीलदार मोरी
3- रा0उ0नि0- नवीन कुमार
4- हे0कानि0 श्याम बाबू
5- कानि0 नितेश बिजल्वांण
6- कानि0 महिदेव सिंह
7- कानि0 गणेश राणा।