ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका बड़कोट में मनोज बंधानी कि अध्यक्षता मे उद्यान उपनल कर्मचारियों कि बैठक कि गयी । अध्यक्ष उद्यान फील्ड तकनीकी राजकीय कर्मचारी संघ उत्तरकाशी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक में पूर्व संगठन अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल एवं उपनल कर्मचारी संघ के उद्यान विभाग अध्यक्ष अंकित चौहान एवं बैठक का संचालन मुकेश कुमार के द्वारा किया गया बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि संगठन जिला उद्यान अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से निदेशक उद्यान विभाग को ज्ञापन देंगे कि उद्यान सहायक के पद को अपग्रेड किया जाए एवं 19 सौ ग्रेड पे किया जाए जिसमें की उद्यान विभाग के राजकीय कार्य में तेजी आएगी एवं राजकीय कार्य समय पर होंगे वही इस दौरान संघ ने बताया है कि संगठन को समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना मिली है की उद्यान विभाग में 410 पदों पर माली की विज्ञप्ति प्रेषित की गई है जिसका संगठन पूर्ण रूप से विरोध करता है क्योंकि 410 पदों को ठेकेदारी के माध्यम से 1 वर्ष के लिए आवेदन मांगे हैं जो कि उपनल मालियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है संगठन मांग करता है कि 410 पदों को एवं विभाग में जो कार्य कर रहे हैं उपनल माली कर्मचारी को अपग्रेड किया जाए।
इस दौरान बैठक में सुमन लाल, आशीष चौहान ,अवतार राणा, आशीष कुमार ,पंकज चमोली ,कविता, मनोरमा ,सुनील ,भूतपूर्व अध्यक्ष सर्विस राणा , गोपीचंद, हरी मोहन रावत ,रोशनलाल ,सुनील रावत, राकेश राणा ,जगदीश, आशुतोष सेमवाल, लोकेंद्र बिजवान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।