ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी में कीड़ा एवं संस्कृति विकास समिति डामटा के 22 में राज्य स्तरीय मेले में उद्यान विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा है, मेले के अंतिम दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और इस दौरान जहां क्षेत्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं की, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों पर गए जहां उद्यान विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा है।
मेले में आए हुए कास्ताकार विभाग के स्टाल से विभागीय योजनाओं कि जानकारी उद्यान विभाग स्टॉल से पूछ रहे थे, कार्यक्रम के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी बड़ी सलीनता के साथ किसानों को जानकारी देने के साथ-साथ किसानों से मिल रहे थे, वहीं मेले में आए हुए किसानों ने बताया कि मुख्य उद्यान अधिकारी सीधे किसानों के बगीचे में भी जाते हैं और वहां पर भी किसानों को हर संभव मदद करते हैं, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार ने कहा कि डॉ डीके तिवारी के पदभार ग्रहण करने से जनपद में बागवानी के क्षेत्र में क्रांति आई है और भ्रष्टाचार में भी अंकुश लगा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार की सब्जियां गोभी, मूली, लोकी, कद्दू आदि एवं किवी,सेब अखरोट आदि फल स्टॉल पर देखने को मिले।