रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के उजेली से आगे शिवलिंग होटल के पास एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी थी जो की चलने में असमर्थ बीमार थी, चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे पड़े तड़प रहे थी। DEOC द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ भरत दत्त ढोन्डियाल को लावारिस अवस्था में पड़ी गाय के बीमार होने की सूचना दी , सूचना मिलते ही तुरंत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ भरत दत्त ढोन्डियाल अपनी टीम के साथ स्वयं उक्त स्थल पर जाकर गाय का परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि अब गाय कि स्थिति सामान्य है। इलाज के बाद गाय की हालत सामान्य होने पर पशुपालन विभाग की प्रशंसा करते हुए दिखे स्थानीय लोग।