युवा मंगल दल अध्यक्ष राजमोहन सिंह रावत ने कहा कि आए दिन उनके गांव में पानी की समस्या बनी रहती है इसी को देखते हुए वह खुद एवं उनकी टीम गांव मे पानी कि किलत को देखते हुए पैदल जाकर फिटर व युवा साथियो के संग 15 किलो मीटर दूर से आरही पाइप लाइन को सही करने मुख्य स्रोत गए जहां पर अत्यधिक गंदगी होने की वजह से सबसे पहले सफाई अभियान चलाया उसके बाद जगह जगह् से हो रहे लिकिज् पानी को सही किया। इस दौरान उनके साथ युवक मंगल दल के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।