यमुनोत्री /उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
चार धाम यात्रा जहां चरम पर है , लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है वही यमुनोत्री धाम में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर बना यह शौचालय बिना पानी के शोपीस बनकर रह गया। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह पंवार माही ने कहा कि धाम में यात्रियों की सुविधा के लिए सुलभ इंटरनेशनल द्वारा शौचालय का निर्माण करवाया गया है, जोकि दिखने में काफी अच्छा भी लग रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर ना पानी है ना सफाई की व्यवस्था है, साथ ही बताया कि यात्री सोच करने के लिए शौचालय के दरवाजे तक जाते हैं लेकिन शौचालय के अंदर पानी न होने की वजह से वापस चले जाते हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है, बिन पानी शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गए, महावीर सिंह पवार ने शासन प्रशासन से अति शीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह किया है और यात्रियों की सुविधा के लिए शोपीस बने इस शौचालय मैं पानी और सफाई कि व्यवस्था करने करने का आग्रह किया हैह