रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
प्रखडं नौगांव में एक्सपर्ट बाय एक्सपीरियंस ग्रुप और बुरांश परियोजना के द्वारा CDO मान गौरव कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य और सहयोग के लिये सम्मानित किया गया और उनके साथ जय प्रकाश, जीं को बुरांश के मानसिक स्वास्थ्य और डेरी को जीविका का साधन बनाने के लिये गाँव के लोगों को निरंतर अपना सहयोग दे रहे है उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिये जगमोहन को और जय प्रकाश जीं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l CDO गौरव कुमार ने सम्बोधित करते हुऐ कहा आप लोग अपनी कोई भी समस्या या पलायन रोकने से सम्बंधित कोई भी योजना है तो प्रस्ताव दे जिससे लोगों को पलायन रोकने मे मददत मिल सके l बुरांश परियोजना के जीत बहादुर ने भी बुरांश परियोजना और EBE समूह के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मनोज रावत , आनद राणा जिला पंचायत सदस्य , जितेंद्र कुमार उपजिला अधिकारी बड़कोट ,प्रकाश, भागीरथी, कृष्णा, जय प्रकाश, जगमोहन , दीपेंद्र , कंचनबाला ,प्रियंका आदि मौजूद रहे l