बर्निगाड़/उत्तरकाशी
श्री छलेस्वर महाराज जी मूल पूर्णमासी में गर्भ ग्रह पट्टी खाटाल के देवल थान से बाहर आये हैं आज श्री छलेस्वर महाराज जी का कुमाली थात में भव्य एवं दिव्या मेला हुआ जहाँ काफी जनसंख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और महाराज जी के दर्शन एवं आशीर्वाद लिया ।
इस दौरान माली सुमित नोटियाल ,श्यामलाल डोभाल , जियानद नोटियाल ,छलेस्वर देवता के अध्यक्ष अरविंद रावत , कुलानाद डोभाल, पूर्णा नंद डोभाल, नरेन्द्र नोटियाल,चैन सिंह राणा,सोबन सिंह नेगी,उत्तम राणा, प्रदीप सिंह चौहान, चंदशेखर रजवार राजस्व निरीक्षक आदि गढ़ कुमाली थात मेले में उपस्थित रहे।
श्री छलेस्वर महाराज को ग्राम न्यूडी के आगमन पर न्यूडी की दीयाणीयो द्वारा सोने का छतर महाराज को भेंट किया गया है ।