उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति डामटा में चार दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का आयोजन कर रही है। समारोह के दूसरे दिन कबड्डी जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान ने समारोह के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।डामटा में खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अनेक प्रकार के खेल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हो रहा है ।
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान ने बताया कि समिति लगातार कई वर्षों से खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रही है जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सहित अनेक प्रकार के आयोजन करवाए जा रहे है जिसमें क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ने का मौका मिलता आया है, साथ ही इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों पर भी फोकस किया जाता है, वही इस दौरान चमन सिंह चौहान एवं समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तर के किसी जनप्रतिनिधि का इस आयोजन में प्रथम एवं द्वितीय दिन शामिल न होना एक खेद का विषय है, यह मेला राज्य स्तर का होने के बाद भी राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधियों का इस मेले में शामिल ना होना कहीं ना कहीं इस क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं,चमन सिंह चौहान ने कहा कि यहां पर इस वर्ष अभी तक कोई मंत्री नहीं पहुंचे हैं मैं इस समिति का संरक्षक होने के नाते मुझे हि इस समारोह का उद्घाटन करना पड़ा, यह मैदान उत्तराखंड का ऐतिहासिक मैदान है इस मैदान से 11 नवंबर 2003 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने ओबीसी की घोषणा कि थी, इस मैदान कि यह उपलब्धि है कि यहां से रंवाई ,जौनपुर उत्तरकाशी और टिहरी नौजवानों को काफी संख्या में ओबीसी के माध्यम से रोजगार मिला है।लेकिन हमारी जनता आती है मेला लगता है लेकिन यहां पर कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में आना चाहिए था लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि विकास मेले का रूप हम लोगों ने दिया है, कि हमारे नेता लोग हमारे बीच में आए और कुछ क्षेत्र की घोषणाएं हो । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री चमन चौहान, जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी उपाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन पवार, मुकेश चौहान, बचन सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार दयाराम थपलियाल, कुशला नंद नौटियाल, अनिल चौहान,सुल्तान पंवार, शीशपाल सिंह चौहान, राम सिंह, दिनेश चौहान, किशन सिंह आदि मौजूद रहे।