ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड नौगाव के अंतर्गत पल्ली मुंगरसन्ति एवं खाटल पट्टी की महापंचायत में क्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्ध जन वर्तमान प्रतिनिधि पूर्व प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम जनता की भागीदारी में क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर पूर्ण रूप से 33 गांव में प्रतिबंध किया गया।
*विवाह समारोह में मेहंदी रस्म को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया।*शादी पार्टियों में डीजे बजाने की अधिकतम समय सीमा रात्रि 12:00 बजे रखी गई।
*विवाह शादी बर्थडे कार्यक्रम एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अंग्रेजी शराब एवं चाइनीज खाद्य पदार्थ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया।*शादी विवाह में क्षेत्र के अंतर्गत न्योता पीढ़ी में केवल एक बार ही दिया जाएगा।
*मोखी की पिठांई एवं मिठाई प्रचलन पर रोक लगाई गई।*आवारा पशुओं को छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया। महापंचायत में यह निर्णय लिया गया की उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने पर 51000 का जुर्माना एवं सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में कफनौल, ठोलिंका,हिमरोल,दारसों,गैर मुगरसंती,सिमलसारी, संगोली, पालुका, धारी, कलोगी,तियां, बजलाडी,पमाडी,मानडगांव,नरियुकां,खाबला, चोपड़ा,कसलाना,गढ़,न्यूडी,देवल,सराणाचक,भोंती,बिजोरी, कुवां,कुफन,तेडा़,छूडी़,जरडा़,सिंगुणी, बर्नीगाड़, आदि गांव के लोग उपस्थित रहे।
पोस्ट सभार : रमेश इंद्वान ।