Clean and Green Environment Society द्वारा पछवादून के 3 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिनमे राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनियावाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीठी बेरी शामिल किए गए । इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में बहेड़ा, सिल्वर ओक, कनेर, तेजपात, बांस, अमलतास, गुलमोहर, आंवला, शीशम, पिलखन इत्यादि वृक्ष शामिल किए गए।
वर्ष 2022 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह छठा वृक्षारोपण अभियान है। उक्त तीनो विद्यालय पछवादून क्षेत्र के अंर्तगत आते है और सरकारी सुख सुविधाओं से बहुत वंचित है। समस्त विद्यालयों के स्टाफ द्वारा समिति से वृक्षारोपण हेतु समिति से निवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते समिति ने इन् विद्यालयों में पहुंचकर वृक्ष लगाए।
समिति द्वारा समस्त विद्यालयों के अध्यापकों को लगाए गए वृषो की देखभाल करने और उन्हें बचाने का प्रण दिलाया गया। विद्यालयों के समस्त कर्मचारियों द्वारा उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग किया और समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वृक्ष लगाए। इस वर्ष समिति द्वारा 1500 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, हर्षवर्धन जमलोकी, नितिन कुमार, अमित चौधरी, दीपक वासुदेवा, गगन चावला, सुमित खन्ना, लोहित पांडेय, राज, मोहित ग्रोवर, सनी तलवार, चमन सिंह, छोटे बच्चों में नमित, रेयांश, सुंदर, हृदय, शिवम, हर्षिल, प्रखर तथा तीनो प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे।