उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा)
जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय से अंतिम छोर पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डामटा ब्लॉक नौगांव का विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशन में नामिका निरिक्षण टीम द्वारा प्रार्थना सभा,पठन -पाठन,शैक्षणिक गतिविधि, माध्यहन भोजन व्यवस्था,शैक्षणिक भवन, कार्यालय, शौचालय, सहित प्रधानाचार्य कार्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न हुआ।
निरीक्षण टीम में टीम प्रभारी विजेंद्र सिंह राणा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, नरेंद्र सिंह कंडारी, रवि वान सिंह,जसपाल सिंह पंवार ब. प्रशासनिक अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय उत्तर काशी उपस्थित रहे।निरीक्षण के अंतिम दिवस पर छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण टीम प्रभारी विजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा विद्यालय की समस्त गतिविधियों का निरीक्षण किया गया ।विद्यालय में जो गतिविधियां चलती है उसके लिए हर 3 वर्ष में पैनल इंस्पेक्शन होता है और इंस्पेक्शन के जरिए हम विद्यालय में होने वाली अध्यापन से लेकर समस्त गतिविधियों का मूल्यांकन करते है और उसके आधार पर फिर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में और वहां से निदेशालय मे भेज दी जाती है, वही इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा,अध्ययन अधिगम और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित बोर्ड परीक्षाफल में सराहनीय प्रयास प्रदर्शन किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सैनी , यशवंत कुमार काला, प्रियंका तोमर ,नेपाल सिंह रावत, डॉक्टर राधेश्याम,अनिल कुमार ,राजपाल सिंह ,सविता चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सैनी ने नामिका निरीक्षण टीम का आभार व्यक्त किया ।