टिहरी जनपद के थत्युड ब्लॉक के निवासी मनोज वैश्रवाण ने बताया कि त्याडा भद्रराज देवता के पास उनको दो पिन्डीया मिली जो की बार बार सपने के माध्यम से उनको संकेत देते रहते थे।। भक्त मनोज वैश्रवाण सडब के रहने वाले है। मनोज वैश्रवाण ने कहा कि भगवान नाग राजा ने उनसे सपने के माध्यम से अपना कार्य करवाया और इन्होने वैसा ही किया हाल ही में नाग राजा की डोली भी बना दी है और मंदिर कार्य भी शुरू होने वाला है जो मंदिर बनने जा रहा है उसका नाम त्याडेस्वर धाम सडब के नाम से ही रखा जाएगा।