उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड मोरी मे नव गठित स्वय सहायता समूहो की महिला पदाधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरव कुमार / जिला मिशन मिशन प्रबंधक श्री रमेश चन्द्र एनआरएलम उत्तरकाशी के निर्देशन मे एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमे 130 से अधिक स्वय सहायता समूहो की महिला पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रशिक्षण मे महिलाओ को एन0आर0एल0एम के उद्धेश्यों तथा क्रियान्वयन, वित्तीय समावेशन एंव वित्तीय साक्षरता पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, जिला थिमैटिक एक्सपर्ट एनआरएलम उत्तरकाशी श्री प्रमेन्द्र सिह राणा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वय सहायता समूह की महिलाओ को संगठित कर उनके व्यक्तिगत क्षमता ओर संस्थागत क्षमता विकास कर उन्हे सतत आजीविका की ओर अग्रसर करना है , जिसमे स्वय सहयता समूहो के मांग आधारित विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे सशक्त बनाना मिशन का मुख्य उद्देश्य है , साथ ही बताया गया कि स्वय सहायता समूह की महिलाऐ अल्प बचत का काम भी कर रही है , जिसमे मिशन के तहत समूहो का आजीविक संवर्द्धन हेतु आरएफ तथा सीईएफ की धनराशि प्रदान की जा रही है साथ ही आर्थिक गतिविधियो के सफल क्रियान्वयन हेतु सीसीएल के माध्यम से बैंक लिंकेज का काम भी किया जा रहा है।
इस मौके पर विकास खण्ड मोरी के प्रमुख बच्चन सिह पंवार द्वारा भी प्रशिक्षण मे प्रतिभाग कर महिलाओ को मिशन से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
प्रशिक्षण मे जनपद से ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक कमल प्रसाद नोटियाल, खण्ड विकास अधिकारी शशी भूषण विन्जोला, ब्लाक मिशन प्रबंधक मोरी मुकेश रावत, ब्लाक मिशन प्रबंधक पुरोला मनमोहन नोटियाल, रीप ब्लाक समन्वयक सुनिल गैरोला, एनआरएलम एरिया समन्वयक शैलेन्द्र सेमवाल , ब्लाक स्तरीय एनआरएलम/रीप कार्मिक उपस्थित रहे