रिपोर्ट रोबिन वर्मा
नौगांव। सरकार द्वारा 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी, कर्मचारी गांव-गांव, घर-घर भ्रमण कर पहुंच रहे हैं। जनपद उत्तरकाशी के न्याय पंचायत डूईक के अंतर्गत कांडी डामटा की ग्राम पंचायत भवन में उप जिला अधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार की उपस्थिति में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के उद्देशय एंव रूप रेखा की विस्तृत जानकारी खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार द्वारा दी गयी।
समाज कल्याण विभाग विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनमानस को दी गयी तथा वृद्धा, विकलांग, विधवा एंव अटल आवास से संबंधित सभी दस्तावेजों की जानकारी तथा ग्राम सभाओं में पात्र अवशेष लाभार्थियों से पेंशन हेतु आवेदन करने की अनुरोध किया गया है।
कृषि विभाग- सहायक कृषि अधिकारी राजवीर सिंह द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग से आमजन मानस काफी नाराज दिखे , कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कृषि विभाग का डामटा आफिस खुला नहीं रहता है। साथ हि अधिकतर लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि पर आधारित है और यहां पर कृषि विभाग के अधिकारी नहीं बैठते हैं और ना ही कृषि विभाग का कार्यालय कभी खुला रहता है जिसको लेकर रोष व्यक्त किया और अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी। इस दौरान मुकेश पवार रमेश डोगरा सहित अनेक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई जिसमें विभाग ने कहा के सहायक कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ऑफिस नियमित रूप से खुलता है व भविष्य का भी ध्यान रखा जायेगा।ग्राम्य विकास विभाग- खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, अमृत सरोवर, आदि जन कल्याणकारी योजनओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साथ-साथ खण्ड विकास अधिकारी नौगांव द्वारा 31 लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश हेतु 6000 रू० की धनराशि चैक के माध्यम से वितरण की किए।
पचांयत राज विभाग ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कुलदीप रावत द्वारा परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु, केन्द्रीय वित्त, राज्य वित्त, पंचायत भवन आदि योजनओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी।
उद्यान विभाग : उद्यान सहायक सुमन लाल ने एप्पल मिशन योजना घेर बाड़ योजना सहित अनेक उद्यान विभाग की योजना की जानकारी दी।
बाल विकास विभाग- सुपरवाईजर श्रीमती कुसुम जोशी द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मात्रीय बन्धना योजना आदि की जानकारी दी गयी।वन विभाग- वन दरोगा सुनील कुमार द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित योजनओं की जानकारी दी गयी तथा कार्यशाला में उपस्थित सभी जनमानस से अनुरोध किया गया वनाग्नि की रोक थाम हेतु विभाग के सहयोग करने का अनुरोध भी किया गया।
राजस्व विभाग- नरेश चन्द्र रावत, राजस्व उपनिरीक्षक डामटा द्वारा विभागीय योजनओं/तहसील से निर्गत किये जाने वाले प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी दी गयी।मत्स्य विभाग श्री सुरेश दत्त जोशी, मत्स्य निरीक्षक द्वारा विभागीय योजनओं से संबंधित जानकारी दी गयी।
शिक्षा विभाग श्री शीशपाल चौहान, सी.आर.पी द्वारा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनओं की जानकारी दी गयी व अनुरोध किया गया की सभी जनमानस अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यालयों में भेजे।
पशुपालन विभाग श्री देवेश शर्मा, फार्मसीस्ट द्वारा पशुओं को होने वाली बिमारियों/उपचार एव विभाग द्वारा संचालित सभी योजनओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
डेरी विकास विभाग सुपरवाईजर, श्री जगमोहन सिंह राणा, द्वारा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में जल संस्थान विभाग, जल निगम, स्वास्थय विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, अनुपस्थित रहे, जिस संबंध में जन मानस द्वारा रोष व्यक्त किया गया।