ब्यूरो रिपोर्ट
युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील।
सोमवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में जोशियाडा के महार्षी वेडिंग प्वाइंट में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं से पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों ने संवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुधीर जोशी ने कहा कि विगत 9 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार राष्ट्रहित में नित नए आयाम स्थापित कर रही है उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस त्यौहार में भाग लेने की अपील भी करी
वही भाजयुमो प्रदेश मंत्री और उत्तरकाशी के जिला प्रभारी राजेश रावत ने युवाओं से एकजुट तथा संकल्पित होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्य करने का आवाहन किया इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ,प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी गिरीश भट्ट , आई टी संयोजक सतीश चंद्र सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित सेमवाल ने करी, संचालन महामंत्री भाजयुमो सुरेंद्र राणा ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और युवा मोर्चों के मंडल प्रभारी एवम जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कोहली, जिला पदाधिकारी दीपेंद्र रावत ,मंडल अध्यक्ष भाजपा रजनेश राणा नगर अध्यक्ष, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजय पंवार,रोहित रावत आदि मौजूद रहे ।