ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर समय सांय लगभग 05:30 बजे एक यूटिलिटी वाहन संख्या-UK-10-0818 जो स्थान गडथ के पास रोड़ से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं जिसमे 05 लोग सवार थे। जो घायल हुये थे जिन्हें प्रवेट वाहन से CHC चिन्यालीसौड़ में लाते जिसमे एक व्यक्ति की रास्ते मे मृत्यु हुई हैं।
04 व्यक्तियों को CHC चिन्यालीसौड़ में लाया गया घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात 02 व्यक्ति को हायर सेंटर देहरादून व 02 व्यक्ति को जिला अस्पताल में रैफर किया गया हैं।
*मृतक का नाम-* 1- श्री रोशन लाल पुत्र श्री जगरुलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़।
*घायलों के नाम-* *1-* श्री प्रवीण रावत पुत्र श्री सुरवीर सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। *(उत्तरकाशी रैफर)* *2-* श्री उज्ज्वल सिंह पुत्र श्री चैन सिंह, उम्र 16 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। *(उत्तरकाशी रैफर)* *3-* श्री नीरज पुत्र श्री सुरवीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। *(देहरादून रैफर)* *4-* श्री प्रमोद पुत्र श्री प्रेमदास, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम सिरा, चिन्यालीसौड़। *(देहरादून रैफर)*