रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
वर्ष 2022 की भांति इस वर्ष भी देहरादून जिले के छात्रों ने अपना परचम लहराया , पको बता दें देहरादून जिले के डाकपत्थर में महर्षि अरविंद घोष के छात्रों ने प्रदेश भर में विधालय का परचम लहराया।हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
इंटरमीडिएट में रोहित चौहान 88.2% व हाईस्कूल में दिव्या तोमर ने 96.6%के साथ उत्तराखंड बोर्ड मेरिट लिस्ट में (12) वा स्थान प्राप्त किया है, विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल छा गया है,विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण डबराल द्वारा दोनो छात्र छात्राओं को बधाई दी गई।आपको बता दें रोहित के पिता शमशेर सिंह चौहान एक किसान है और रोहित बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहतें है।इसी तरह दिव्या भी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।
इस अवसर पर भरत चौहान क्रिडा प्रमुख कुंवर राय , शांति उनियाल ,नागचंद सहगल, शूरवर तोमर,रिंकू प्रजापति आदि मौजूद रहे।