उत्तराखंड देहरादून ।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी/पीएसी/फायरमैन और उप निरीक्षक गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 मार्च 2022 कर दी गई है, जो पहले 16 फरवरी और 21 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि थी।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 28 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड पुलिस विभाग में विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें पुलिस आरक्षी/पीएसी/फायरमैन में 1521 पदों और उप निरीक्षक पुलिस और गुल्मनायक/अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए थे। आपको बता दें कि हां विज्ञप्ति उत्तराखंड में आचार संहिता लगने से ठीक पहले जारी की गई थी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के चलते अधिकतर आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र स्थाई निवास प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र पर्वतीय क्षेत्र प्रमाण पत्र आदि कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने की वजह से नहीं बन पाए जिसकी वजह से आवेदन करने के लिए आवेदकों के संबंधित प्रमाण पत्र ना बन पाने की वजह से बहुत सारे आवेदक वंचित रह गए थे आयोग को मेल आदि आदि से अभ्यर्थी के द्वारा सूचित करवाया गया है कि संबंधित प्रमाण पत्र ना बनने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने संज्ञान लिया और शुद्धि पत्र जारी करके अंतिम तिथि बढ़ा दी ।