रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जनपद उत्तरकाशी में गोवंशीय एवं महिशवंशीय पशुओं में होने वाली बीमारी खुरपका एवं मुंहपका के निवारण हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका एवं मुंहपका टीकाकरण के द्वितीय चरण का वृहद कार्यक्रम दिनांक 25 जून 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है जो कि 1 माह तक चलेगा, उत्तरकाशी जनपद में इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम मुराडी विकासखंड नौगांव में डॉक्टर भरत दत्त ढोंडियाल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी की उपस्थिति में पशु चिकित्सा अधिकारियों ,पशुधन प्रसार अधिकारी वैक्सीनेटर एवं पशुधन सहायकों की टीम द्वारा किया जाएगा। इस हेतु पशुपालन विभाग उत्तरकाशी की टीम गांव गांव में जाकर पशुओं में टीकाकरण करेंगे। जनपद में इस कार्यक्रम के द्वारा कुल 131424 देशों को आच्छादित किए जाने का लक्ष्य है।
पशुपालन विभाग उत्तरकाशी समस्त पशुपालकों से अनुरोध करता है कि कृपया राष्ट्रीय कार्यक्रम में खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम हेतु अपने समस्त गोवंशीय एवं महिशवंशीय पशुओं में समय से पशुओं का टीकाकरण करवाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।ताकि बीमारी का उन्मूलन किया जा सके एवं रोग के कारण होने वाले आर्थिक हानि को रोका जा सके।