उत्तरकाशी जनपद के कृषक विजेंद्र सिंह राणा ने कल मंगलवार को 8:30 बजे शाम को अंतिम सांस ली, कृषक विजेंद्र सिंह राणा के पुत्र गिरवीर सिंह राणा ने बताया कि मेरे पिताजी श्री विजेन्द्र सिह राणा जी हमें छोड़कर चले गये है ,रवाई घाटी, पट्टी मुगरसन्ती क्षेत्र के लिऐ बेहद दुखद खबर है विजेंद्र सिंह राणा क्षेत्र के जाने-माने नेता, बुजुर्ग व्यक्ति, राय मसवरा, सलाहकार व्यक्ति के नाम से जाने जाते थे , वहीं क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यों पर अहम भूमिका निभाईव साथ में देवराना मन्दिर समिति के कण्डाऊ थान के सदस्य व समिति के सलाहकार सदस्य रहे है, साथ ही बताया कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता के रूप कई पदों पर अहम भूमिका निभाई हैं।