ब्यूरो रिपोर्ट ।
जनपद टिहरी के दूरस्थ क्षेत्र बिनाऊ गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय पंतवाड़ी के द्वारा जागरूकता एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर अनमोल नौटियाल पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालको से पशुपालन संबंधी विभिन्न विभागीय योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा आदि कि जानकारी दी तथा पशुओं के रखरखाव ,पशुओं में होने वाले ग्रीष्मकालीन ऋतु के दौरान विभिन्न प्रकार की बीमारियों , रोकथाम एवं बचाव आदि जानकारी दी ।
डॉ अनमोल नौटियाल इससे पहले उत्तरकाशी जनपद के यमुनाघाटी मे कार्य कर चुके है, यमुना घाटी मैं अपने कार्यकाल के दौरान पशुपालकों के पशुओं की बीमारी में हर समय उनके इलाज के लिए तत्पर रहते थे , यमुना घाटी के पशुपालकों ने बताया कि वह आज भी अपने पशुओं के इलाज के लिए डॉ अनमोल नौटियाल से फोन आदि के माध्यम से भी परामर्श लेते हैं।
शिविर के दौरान वर्तमान तैनाती वाले क्षेत्र के आसपास के गांव के पशुपालकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय पंतवाड़ी के द्वारा पशुपालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी कैंप आदि के माध्यम से उनको दी जाती है एवं पशुओं की बीमारी आदि से संबंधित जानकारी भी उनके द्वारा समय-समय पर दी जाती है।
इस दौरान ग्राम प्रधान विनाऊ सुरेंद्र सिंह रावत ,वेटरनरी फार्मासिस्ट जगदम्बा सेमवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रमोद, पशु सहायक सुमेर सिंह रावत, प्रगतिशील पशुपालक जयवीर चौहान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।