ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जनपद के विकासखडं नौगांव में विकासखडं स्तरीय खेल महाकुभं का आगाज 3नवबंर से होगा,खेल महाकुभं का आयोजन दौलतराम रंवाल्टा राजकीय इंटर कालेज नौगांव में किया जायेगा।
विकासखडं स्तरीय खेल महाकुभं में विकासखडं के सभी शासकीय इंटर कालेज और गैर शासकीय इंटर कालेज की छात्र /छात्रायें प्रतिभाग करेंगे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र नेगी ने खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए बताया की
विकासखडं स्तरीय खेल महाकुभं में कब्बडी,बालीबाल,बैट मिटंन,खो-खो,ऐथिलेटिक्स जैसी प्रतियोगितायें होंगी , जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल एवं ₹300 नगद पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा एवं द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल एवं ₹200 नगद दिए जाएंगे, तथा तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल एवं 150 रुपए नगद का पुरस्कार दिया जाएगा ।
खेल प्रतियोगितायें खंड विकास अधिकारी के दिशानिर्देनुसार होगी और प्रतियोगिताओं का संचालन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा।