रिपोर्ट अमित नौटियाल।
देहरादून- अपने पति के संग मिलकर लोगों के करीब डेढ़ करोड़ ठगने वाली फरार चल रही महिला को एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस में महाराष्ट्र के रायगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल महिला रायगढ़ के एक कंप्यूटर संस्थान में शिक्षिका के पद पर नौकरी कर रही है। मामले का खुलासा जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना नेहरू कॉलोनी निवासी आजाद डिमरी ने मनाल धूलिया व योगिता धूलिया के द्वारा ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म बनाई। जिसमें आरोपियों ने उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 42 लाख की रकम हड़पकर फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मृणाल धूलिया को वर्ष 2020 में हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया था। मगर योगिता धूलिया लगातार नाम बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था।