ब्यूरो रिपोर्ट।
उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड नौगाव के अंतर्गत देवभूमि ग्राम संगठन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया , वही इस दौरान जल संरक्षण एवं बिज बम अभियान की शुरुआत की, बीच बम अभियान के दौरान महिलाओं द्वारा सब्जियों के बीजों को बीज बम के अंदर डाल कर बंजर खेतों एवं जंगल में फेंका गया, इस दौरान ग्राम संगठन की महिलाओं ने बताया कि बीज बम से सब्जियां और फल फूल उगेंगे जिसको जंगली जानवर खाकर घरों के आसपास नहीं आएंगे। पर्यावरण दिवस व जल संरक्षण ग्राम पंचायत कोटीठाकराल व 10 ग्राम पंचायत में मनाया गया।
इस दौरान क्लस्टर स्वायत सहकारिता मससु अध्यक्षा सरोज बिष्ट, ग्राम संगठन अध्यक्ष मीना , सीआरपी शशि, सक्रिय महिला प्रमिला, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।