रिपोर्ट अरविंद थपलियाल
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के चुनाव प्रचार ने पकडा़ जोर, लोगों ने दिया भरपूर समर्थन। उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही समीकरण करवट ले रहे हैं। जनपद उत्तरकाशी की यमुनोत्री विधानसभा इस बार चर्चित विधानसभा बनी हुई है। बतादें कि एक तरफ भाजपा प्रत्याशी विधायक केदार रावत और निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल और दुसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण हैं ,अब तीनो कद्दावर नेता हैं और मुकाबला भी दिलचस्प है तो कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के चुनाव प्रचार ने इस कदर रफ्तार पकड़ रखी है जिससे सियासी पारा परवान चढ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण अभी गंगा घाटी में डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और वह दावा कर रहे हैं कि वह इस लडाई को जीतेंगे। बिजल्वाण ने बताया कि वह अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं, बताया कि उन्होने कोरोना काल से लेकर आजतक लोगों की सेवा एक सेबक की भांती की है और वही प्यार लोगों से आज प्राप्त हो रहा है। बिजल्वाण ने लोगों से अपील की है कि लोग ऐसे नेता को चुने जो उनके दुख दर्द में काम आये और जनता की सेवा ईमानदारी से करे।