22 जनवरी को ग्राम कंडारी मे अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयुर्वेद विभाग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के CHO डॉक्टर सुधांशु कपिल के निर्देशानुसार योग प्रशिक्षक आचार्य राजमोहन सिह रावत के द्वारा रघुनाथ मंदिर प्रांगण में मुख्य उद्यान अधिकारी व विभिन्न ब्लॉक के सचल दल केंद्र के उद्यान अधिकारियों तथा ग्राम कंडारी, गोडर क्षेत्र के भक्त जनो को योग करवाया गया जिसमें शुगर संबंधी आसन मडूकासन, वक्रआसान अर्धमत्स्येंद्रासन एवं सूर्य नमस्कार, नाडीसोधन प्राणायाम, कपालभाती आदि कराया गया।