Youth 4 Seva की ओर से उत्तरकाशी जनपद में आमजन के लिए 10000 मास्क वितरण हेतु Youth 4 Seva के वाॅलिंटियर संजय थपलियाल के द्वारा समाजसेवियों को दिये गये। कोरोना के बचाव के लिए संस्था अपने स्तर प्रयास एवं लोगों को जागरुक कर रही है। संजय थपलियाल ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोनाकाल में पहले भी उत्तरकाशी में मास्क राशन किट, थर्मामीटर , दवाइयां एवं सेनिटाइज़र बांटे गये। संस्था के वालिंटियर संजय थपलियाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि भीडभाड वाली जगह पर मास्क जरुर पहनें ।